सैयारा का म्यूज़िक एल्बम बना वैश्विक इतिहास, वाईआरएफ म्यूज़िक ने रिलीज़ किया एक्सटेंडेड एल्बम

punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्ली। यशराज फिल्म्स की ‘सैयारा’ सिर्फ़ एक फिल्म नहीं बल्कि इस दौर की जनरेशन-डिफ़ाइनिंग लव स्टोरी साबित हुई है। मोहित सूरी के निर्देशन और वाईआरएफ सीईओ अक्षय विधानी के निर्माण में बनी इस फिल्म ने नए सितारों अहान पांडे और अनीत पड्डा को लॉन्च किया, जो आज जनरेशन-ज़ी के सुपरस्टार बन चुके हैं।

फिल्म का म्यूज़िक एल्बम भी उतना ही ऐतिहासिक रहा है, जिसने भारतीय सिनेमा में वैश्विक स्तर पर ऐसा धमाका किया जो पहले कभी नहीं देखा गया। यही वजह है कि फैंस के अपार प्यार और लगातार डिमांड के बाद वाईआरएफ म्यूज़िक ने अब ‘सैयारा एक्सटेंडेड एल्बम’ रिलीज़ कर दिया है।

एल्बम में क्या है ख़ास?
    •    दो नए ट्रैक: ‘बरबाद – रॉक वर्ज़न’ और ‘साथ तू चल हमसफ़र’
    •    16 ओरिजिनल साउंडट्रैक (OST) इंस्ट्रुमेंटल्स
    •    पहले से रिलीज़ हुए सात सुपरहिट गाने

इस स्पेशल रिलीज़ का मकसद ‘सैयारा’ को लंबे समय तक फैंस की यादों में ज़िंदा रखना और उसके रोमांटिक सफर को और गहरा बनाना है।

ऐतिहासिक उपलब्धियाँ
    •    सभी प्लेटफॉर्म पर 500 मिलियन+ स्ट्रीम्स
    •    जियोसावन, अमेज़न म्यूज़िक, एप्पल म्यूज़िक और गाना टॉप चार्ट्स में लगातार टॉप पोज़िशन
    •    यूट्यूब ग्लोबल चार्ट्स में एंट्री – टॉप वीकली वीडियोज़ हिंदी, टॉप 100 ग्लोबल सॉन्ग्स और ट्रेंडिंग 20 इंडिया
    •    स्पॉटिफ़ाई टॉप 50 में 5 गानों की मौजूदगी
    •    इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स पर लाखों फैंस का क्रिएटिव कंटेंट

सैयारा टाइटल ट्रैक की ख़ास उपलब्धियाँ
    •    स्पॉटिफ़ाई पर 175 मिलियन+ स्ट्रीम्स
    •    Viral 50 Global Charts में #1
    •    बिलबोर्ड ग्लोबल 200 में #10
    •    बिलबोर्ड Global Excl. US में #4
    •    स्पॉटिफ़ाई Global Top Songs Daily Chart में #4 – किसी भारतीय ट्रैक के लिए अपनी तरह का पहला                     कीर्तिमान
    •    जियोसावन पर लगातार 8 हफ्तों से #1 ट्रैक

वाईआरएफ म्यूज़िक की विरासत
‘दिल तो पागल है’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘धूम’, ‘पठान’ से लेकर ‘सैयारा’ तक, वाईआरएफ म्यूज़िक ने हमेशा भारतीय संगीत को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया है। वाईआरएफ के वाइस प्रेसिडेंट (डिजिटल और न्यू मीडिया) आनंद गुरनानी ने कहा 'वाईआरएफ हमेशा से मौलिक संगीत और कहानियों का घर रहा है। सैयारा इस मौलिकता का नतीजा है और इसने दिखा दिया कि भारतीय संगीत दुनिया के बड़े एल्बमों के साथ खड़ा हो सकता है। इसकी वैश्विक सफलता इस बात का सबूत है कि दर्शक आज भी प्रामाणिकता की तलाश में हैं।”

अब हर जगह उपलब्ध
‘सैयारा एक्सटेंडेड एल्बम’ अब सभी प्रमुख स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह न सिर्फ़ ‘सैयारा’ की यात्रा का नया अध्याय है, बल्कि भारतीय संगीत को दुनिया तक पहुंचाने में वाईआरएफ म्यूज़िक की प्रतिबद्धता का भी सबूत है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News