अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में धूम मचाने के बाद मणिपुरी फिल्म ‘बूंग’ अब भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज़

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्ली।  मणिपुरी फिल्म  ‘बूंग’ , जिसे लक्ष्मीप्रिया देवी ने लिखा और निर्देशित किया है, अब बड़े पर्दे पर दर्शकों से रूबरू हो चुकी है। इस फिल्म को भारत की मशहूर प्रोडक्शन कंपनी Excel Entertainment (रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर), Chalkboard Entertainment और Suitable Pictures ने प्रस्तुत किया है।

फिल्म में गुगुन किपगेन, बाला हिजाम निंगथौजम और अन्य कलाकारों ने प्रभावशाली अभिनय किया है। 2024 और 2025 के दौरान अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में खूब सराहे जाने के बाद यह फिल्म अब भारत के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। ‘बूंग’ ने अपना वर्ल्ड प्रीमियर 2024 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया था, जो मणिपुरी सिनेमा के लिए एक गौरवपूर्ण और ऐतिहासिक क्षण रहा।

फिल्म को एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवॉर्ड्स, इंटरनेशनल साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल 2024 और अन्य कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी खूब प्रशंसा मिली है।

यह कहानी है एक मणिपुरी गांव के एक बच्चे की, जिसे उसकी अकेली मां पालती है। वह अपने सबसे अच्छे दोस्त के साथ अपने लापता पिता की सच्चाई जानने की यात्रा पर निकल पड़ता है। फिल्म मासूमियत, आशा और दिल तोड़ देने वाले एहसासों के साथ एक भावनात्मक यात्रा को बयां करती है। ‘बूंग’ मणिपुरी सिनेमा की दिशा में एक नई और सराहनीय पहल के रूप में देखा जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News