बॉस्को मार्टिस के ‘रॉकेट गैंग’ से एक और डांस नंबर ''ऐ भिडू" आउट!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 12:28 PM (IST)

मुंबई। ‘रॉकेट गैंग’ अपने संक्रामक स्कोर से गर्मी बढ़ा रहा है और रॉकेट गैंग ने हाल ही में एक और सॉन्ग 'ऐ भीड़ू' आउट किया है, जो वास्तव में फिल्म का नया स्वैगर है! यह सॉन्ग शास्त्रीय और पश्चिमी संगीत का एक दिलचस्प मिश्रण है और इसकी अनूठी बिट्स हमें इसे दोहराने पर मजबूर कर देती है!

निर्देशक बॉस्को मार्टिस ने अपनी कोरियोग्राफी के साथ साल का सबसे आकर्षक सॉन्ग पेश किया है, जो पारंपरिक और ग्रूवी दोनों है।

मशहूर कोरियोग्राफर और डांसर बॉस्को लेस्ली मार्टिस ने पहली बार फिल्म का निर्देशन किया है! उनके निर्देशन में बनी पहली फिल्म "रॉकेट गैंग" एक डांस हॉरर-कॉमेडी ड्रामा है।

रॉकेट गैंग 11/11/22 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा और यह बच्चों के लिए एक बढ़िया बाल दिवस मनाएगा। फिल्म में आदित्य सील, निकिता दत्ता, जेसन थम, सहज सिंह चहल, मोक्षदा जेलखानी, दीपाली बोरकर, तेजस वर्मा, जयश्री गोगोई, आद्विक मोंगिया और सिद्धांत शर्मा नज़र आयेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sub Editor

Diksha Raghuwanshi

Related News

Recommended News