NGO की महिलाओं के लिए ''स्वातंत्र्य वीर सावरकर'' की स्पेशल स्क्रीनिंग में अचानक पहुंचीं अंकिता लोखंडे

punjabkesari.in Friday, Mar 29, 2024 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्ली। अंकिता लोखंडे ने अपनी नवीनतम रिलीज़ 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' की एक विशेष स्क्रीनिंग में भाग लिया, जो एक एनजीओ की 52 महिलाओं के लिए आयोजित की गई थी। यह कार्यक्रम अंकिता के लिए एक यादगार अनुभव बन गया क्योंकि फिल्म में उनके द्वारा निभाए गए यमुनाबाई के किरदार के लिए उन्हें खूब प्रशंसाएं मिलीं, जो निर्देशक के रूप में अभिनेता रणदीप हुडा की पहली फिल्म है। कार्यक्रम की एक झलक में अभिनेत्री को विशेष मेहमानों के प्यार से सराबोर होते दिखाया गया। वह दर्शकों से बातचीत करती भी नजर आईं। 

 

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Ankita Lokhande Jain (@lokhandeankita)

 

स्वातंत्र्य वीर सावरकर' क्रांतिकारी विनायक दामोदर सावरकर की कहानी पर आधारित है, जिसका किरदार रणदीप हुडा ने निभाया है। फिल्म रिलीज होने के बाद से ही अंकिता के प्रशंसक नो मेकअप लुक और किरदार को बखूबी निभाने के लिए अभिनेत्री की प्रशंसा कर रहे हैं। फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों से भी खूब सराहना मिल रही है। इससे पहले अंकिता ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए यमुनाबाई को एक मजबूत महिला बताया था, जो सावरकर के जीवन की प्रेरक शक्ति थीं। ज़ी स्टूडियोज, आनंद पंडित, संदीप सिंह, योगेश राहर और रणदीप हुडा द्वारा निर्मित यह फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Varsha Yadav

Recommended News

Related News