Anjali Anand ने ''रात जवान है'' में राधिका की भूमिका निभाने के अनुभव को साझा किया
punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2024 - 02:44 PM (IST)
मुंबई। मातृत्व, शादी और दोस्ती के बीच संतुलन बनाना कभी आसान नहीं होता, लेकिन सोनी लिव की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘रात जवान है’ की नायिका राधिका को ये सब करना पड़ता है। इस किरदार को प्रतिभाशाली अभिनेत्री अंजलि आनंद ने निभाया है। राधिका की यात्रा में ताकत, कमजोरी और छुपे हुए भावनात्मक संघर्षों का मेल है, जिसे अंजलि ने बेहद सजीव और वास्तविक तरीके से पेश किया है। अपने अनुभवों से प्रेरित होकर, अंजलि ने इस किरदार को नया और ताज़ा बना दिया है। उन्होंने दर्शकों को एक ऐसी महिला का चित्रण दिखाया है, जो अपनी ज़िम्मेदारियां बखूबी निभा रही है, लेकिन अपनी भावनाओं को अपने दिल में ही छिपाए रखती है।
अंजलि आनंद ने बताया, "राधिका का किरदार पूरी तरह से मुझसे नहीं मिलता, लेकिन उसके कुछ गुण ऐसे हैं जो मैं अपने जीवन में अपनाना चाहती हूँ। इस किरदार को निभाते हुए मुझे अपने एक अलग पहलू को दिखाने का मौका मिला और मैंने राधिका के मजबूत और आत्मनिर्भर स्वभाव से कई सबक सीखे। उसकी आत्मविश्वास और सच बोलने की आदत मुझे बहुत पसंद आई। मैं असल जिंदगी में थोड़ी और 'राधिका' जैसी बनना चाहती हूँ। इसके अलावा, सेट का सकारात्मक माहौल और सभी का सहयोग मिलने से यह किरदार निभाना मेरे लिए आसान हो गया। यह अनुभव वाकई मेरे लिए यादगार बन गया।"
‘रात जवान है’ में दर्शक राधिका (अंजलि आनंद), अविनाश (बरुन सोबती) और सुमन (प्रिया बापट) की कहानी देखेंगे। यह तीनों अपनी पहचान और दोस्ती को बनाए रखते हुए पैरेंटिंग के चैलेंज का सामना करते हैं। राधिका एक जटिल किरदार है, जो अपनी गलतियों और आत्मविश्वास में उतार-चढ़ाव के बावजूद इन तीन दोस्तों को एक साथ रखती है।
यामिनी पिक्चर्स प्रा. लि. द्वारा निर्मित और ख्याति आनंद-पुथरान द्वारा लिखित और रचित इस शो को प्रतिभाशाली सुमीत व्यास ने निर्देशित किया है। इसके निर्माता विक्की विजय हैं। यह कॉमेडी-ड्रामा शानदार कलाकारों के साथ आपको हंसने और दिल छू लेने वाले पलों का अनुभव कराएगा।
'रात जवान है' के साथ पैरेंटिंग और दोस्ती की रोमांचक यात्रा के लिए तैयार हो जाइए। इसकी स्ट्रीमिंग 11 अक्टूबर से सिर्फ सोनी लिव पर होगी!