कृतिका कामरा निभा रहीं अपनी दोहरी जिम्मेदारी, ‘मटका किंग’ की शूटिंग और एमपी में कर रहीं कारीगरों की मदद

punjabkesari.in Monday, Dec 09, 2024 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेत्री कृतिका कामरा जो अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं, अब यह साबित कर रही हैं कि वह केवल एक प्रतिभाशाली कलाकार नहीं, बल्कि एक सफल उद्यमी भी हैं। जहां एक ओर वह मुंबई में अपनी नई वेब सीरीज़ ‘मटका किंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश में स्थित अपने फैशन ब्रांड का संचालन भी करती हैं। 

कृतिका इस ब्रांड की मालिक होने के साथ-साथ उत्पादन प्रक्रिया पर भी व्यक्तिगत रूप से ध्यान देती हैं। वह समय-समय पर स्थानीय कारीगरों और सप्लायर्स से मिलकर सुनिश्चित करती हैं कि उनके ब्रांड के उत्पादों की गुणवत्ता हमेशा बेहतरीन बनी रहे। 

अपने अभिनय करियर और व्यापार को एक साथ संतुलित करना कृतिका की मेहनत और समर्पण को दर्शाता है। व्यस्त शूटिंग शेड्यूल के बावजूद, वह स्थानीय कारीगरों और कलाकारों से जुड़ने का समय निकालती हैं और उन्हें सशक्त बनाने की कोशिश करती हैं। 

अपनी यात्रा के बारे में बात करते हुए कृतिका कहती हैं, "अभिनय और व्यापार दोनों को एक साथ संभालना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण है, लेकिन यह बेहद संतोषजनक भी है। दोनों क्षेत्रों के प्रति मेरी जिम्मेदारी गहरी है। एक तरफ, मैं ‘मटका किंग’ के माध्यम से ऐसी कहानियां पेश कर रही हूं, जो दर्शकों के दिलों में घर कर जाएं। वहीं दूसरी ओर, मैं एक ऐसा ब्रांड बना रही हूं, जो मध्य प्रदेश के स्थानीय कारीगरों की कला और हुनर को दुनिया के सामने लाता है। हालांकि यह सब थोड़ा व्यस्त हो जाता है, लेकिन जब आप अपने काम से प्यार करते हैं, तो सारी मेहनत फलीभूत होती है।"

कृतिका कामरा की यह यात्रा यह साबित करती है कि अगर जुनून और समर्पण हो, तो किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना संभव है। उनका यह संघर्ष और सफलता कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

Source: Navodaya Times


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News