Trailer Review: अहान पांडे- अनीत पड्डा की ''सैयारा'' का ट्रेलर रिलीज, म्यूजिक और इमोशन से है भरपूर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 04:27 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यशराज फिल्म्स और निर्देशक मोहित सूरी पहली बार एक साथ बड़े परदे पर एक नई प्रेम कहानी ‘सैयारा’ लेकर आ रहे हैं, जो युवा दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा का विषय बन चुकी है। ट्रेलर के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर प्यार की बारिश शुरू हो गई है और फिल्म ने रोमांटिक सिनेमा प्रेमियों के दिलों में खास जगह बना ली है।

अहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म
‘सैयारा’ से अहान पांडे और अनीत पड्डा बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे हैं। ट्रेलर में इन दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने बेहद सराहा है। इनकी मासूमियत, संवाद अदायगी और भावनात्मक दृश्यों ने दर्शकों को गहराई से छुआ है। फिल्म में एक युवा कलाकार और एक लेखिका के बीच पनपते प्यार को दिखाया गया है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह रिश्ता भावनात्मक मोड़ों से गुजरता है और टूटे रिश्तों, अकेलेपन और खुद की तलाश जैसे विषयों को खूबसूरती से छूता है।

म्यूजिक बना फिल्म की जान
‘सैयारा’ का म्यूजिक पहले ही लोगों की जुबां पर चढ़ चुका है। फ़हीम-अर्सलान की जोड़ी ने फिल्म का टाइटल ट्रैक तैयार किया है, जिसे जबरदस्त सराहना मिली है। इसके अलावा फिल्म में कई चर्चित गायक और संगीतकारों ने भी अपना योगदान दिया है:

जुबिन नौटियाल की आवाज में – बर्बाद
विशाल मिश्रा का – ‘तुम हो तो
सचेत-परंपरा का – ‘हमसफ़र
अरिजीत सिंह और मिथुन की जोड़ी का – धुन

ये सभी गाने म्यूजिक चार्ट्स पर टॉप पर हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।

मोहित सूरी का इमोशनल डायरेक्शन
‘सैयारा’ का निर्देशन किया है मोहित सूरी ने जो इससे पहले ‘आशिकी 2’, ‘एक विलेन’और ‘मलंग’ जैसी सुपरहिट रोमांटिक-थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। मोहित का खास अंदाज़, जिसमें भावनाएं, संगीत और गहराई से लिखी हुई प्रेम कहानियां होती हैं इस फिल्म में भी साफ झलकता है।

रिलीज की तैयारी
ट्रेलर के दमदार रिस्पॉन्स के बाद अब सभी की नजरें फिल्म की रिलीज डेट पर टिकी हैं। ‘सैयारा’ को लेकर युवा वर्ग में खासा उत्साह है और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म इस साल की सबसे रोमांटिक और इमोशनल हिट साबित होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News