थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर सोहम शाह स्टारर क्रेजी की एडवांस बुकिंग हुई शुरू!

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 05:40 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्रेजी की रिलीज़ अब बस कुछ ही दिन दूर है, और इसके लिए एक्साइटमेंट पीक पर पहुंच चुकी है। टीजर, ट्रेलर और गानों ने पहले ही इसकी वाइल्ड और अनप्रेडिक्टेबल दुनिया की झलक दिखाकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। ऐसे में अब इस क्रेज़ को और बढ़ाते हुए, फिल्म की अडवांस बुकिंग ऑफिशियली ओपन हो चुकी है।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Sohum Shah Films (@sohumshahfilms)

ये मौका है अपनी सीट बुक करने का, एक जबरदस्त, एड्रेनालिन-पंपिंग सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के लिए! तुम्बाड की रिकॉर्डतोड़ री-रिलीज़ के बाद, सोहम शाह एक और मास्टरपीस लेकर आ रहे हैं। अब सबकी निगाहें क्रेजी पर टिकी हैं, जो इस शुक्रवार को बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार है!

बॉलीवुड थ्रिलर जॉनर में गेम-चेंजर साबित होने वाली क्रेजी अपने दमदार विजुअल्स, जबरदस्त सिनेमैटोग्राफी और नॉन-स्टॉप थ्रिल के साथ एक भूलने न देने वाली सिनेमई सफर का वादा करती है। फिल्म को गिरीश कोहली ने लिखा और निर्देशित किया है, जबकि इसके प्रोड्यूसर सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद हैं। जबकि अंकित जैन को-प्रोड्यूसर के रूप में जुड़े हैं।

तैयार हो जाइए, क्रेजी 28 फरवरी 2025 से सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News