सामंथा, रश्मिका और करण जौहर ने की विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म ‘किंगडम’ के टीजर की तारीफ
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 03:36 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं! कुछ समय के ब्रेक के बाद, वह अपनी आगामी फिल्म ‘किंगडम (सम्राज्य)’ के साथ दमदार वापसी कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म का टाइटल और टीज़र रिलीज़ किया गया, जिसमें विजय देवरकोंडा का जबरदस्त मास एक्शन अवतार देखने को मिला। उनका नया इंटेंस लुक और जबरदस्त टीज़र एक धमाकेदार सिनेमाई अनुभव का वादा करता है।
विजय देवरकोंडा, जिन्हें इंडस्ट्री का ओरिजिनल गेम-चेंजर कहा जाता है, ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह क्यों फैंस के फेवरेट हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी वापसी से बेहद उत्साहित हैं और उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड और साउथ के बड़े सितारे भी विजय के इस अवतार से बेहद इंप्रेस हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।
सेलेब्स भी हुए विजय देवरकोंडा के दीवाने!
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस सामंथा प्रभु ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा –
“GOOSEBUMPS”
वहीं, विजय की करीबी दोस्त और टॉप एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने भी टीज़र की जमकर तारीफ की और लिखा –
“यह आदमी हमेशा.. हमेशा कुछ मेंटल लेकर आता है! बहुत गर्व हूं !”
बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने भी विजय देवरकोंडा के इस दमदार अवतार की तारीफ करते हुए लिखा
“क्या आपने #सम्राज्य #Kingdom का अविश्वसनीय और भव्य टीज़र देखा??? विजय, यह फिल्म MASSIVE होने वाली है!
‘किंगडम (सम्राज्य)’ में क्या है खास?
फिल्म ‘किंगडम (सम्राज्य)’ को गौतम टी ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इसके म्यूजिक की कमान अनिरुद्ध ने संभाली है, जो पहले भी कई ब्लॉकबस्टर हिट दे चुके हैं। फिल्म में विजय देवरकोंडा लीड रोल में नजर आएंगे और इसे एक मेगा-स्केल पर बनाया गया है।
इस फिल्म की एक और खास बात यह है कि बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर ने हिंदी टीज़र के लिए स्पेशल वॉइसओवर दिया है, जिससे इसे और भी भव्य बनाया गया है। टीज़र ने पहले ही जबरदस्त हाइप क्रिएट कर दी है, ऐसे में फिल्म का इंतजार और भी रोमांचक हो गया है।
कब रिलीज़ होगी ‘किंगडम (सम्राज्य)’?
फिल्म 30 मई 2025 को वर्ल्डवाइड रिलीज़ होगी। टीज़र ने फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज़ पैदा कर दिया है, और अब सबको फिल्म के ट्रेलर और रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार है।