सिर्फ गाना नहीं, तूफान है! क्रेजी के गाने ‘अभिमन्यु’ के म्यूजिक और विजुअल्स पर फिदा हुए फैंस

punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तुम्बाड़ की जबरदस्त कामयाबी के बाद सोहम शाह अब क्रेजी लेकर आ रहे हैं, जो देखने वालों के होश उड़ाने वाली है! मेकर्स ने पहले टीज़र्स से माहौल बनाया और अब जो ट्रेलर आया है, उसने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया। अब जब फिल्म की रिलीज़ पास आ रही है, मेकर्स ने पहला प्रोमोशनल गाना ‘अभिमन्यु’ रिलीज़ कर दिया है। धांसू VFX, दमदार विजुअल्स, बैकग्राउंड में किशोर दा की आवाज़ और सोहम शाह की लाजवाब एक्टिंग—सबने मिलकर गाने को जबरदस्त बना दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस गाने की तारीफें करते नहीं थक रहे—कोई इसे मास्टरपीस कह रहा है, तो कोई फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा है। ट्रेलर ने पहले ही तहलका मचा दिया था, और अब ‘अभिमन्यु’ ने लोगों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है!

एक फैन ने गाने की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, "पहली बीट से ही पता चल जाता है कि ये कुछ खास है! #Abhimanyu from #Crazxy बॉलीवुड का अगला बड़ा धमाका है!”

एक और फैन ने ट्वीट किया, "एड्रेनालिन, पावर, दीवानगी! #Abhimanyu from #Crazxy एक जबरदस्त बीस्ट सॉन्ग है!”

एक एक्साइटेड फैन ने लिखा, "बेस सुनते ही आपका दिल भी जोर से धड़कने लगेगा! #Abhimanyu का क्रेज़ अब रुकने वाला नहीं! #Crazxy”

एक फैन ने ट्वीट किया, "ये सिर्फ म्यूजिक नहीं, पागलपन है! #Abhimanyu from #Crazxy एक ऐसा सफर है, जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे।"

एक ट्वीट में लिखा गया है, “इंटेंसिटी महसूस करो! #Abhimanyu from #Crazxy अब तक का सबसे दमदार बॉलीवुड ट्रैक है! " 

एक फैन ने गाने की तारीफ करते हुए लिखा, "हर जगह बस एक ही नाम – #Abhimanyu! #Crazxy का धमाका म्यूजिक वर्ल्ड में मचा रहा है हंगामा!”

क्रेजी बॉलीवुड के थ्रिलर जॉनर में एक नया मुकाम सेट कर रही है। शानदार विजुअल्स, दमदार सिनेमैटोग्राफी और जबरदस्त थ्रिल के साथ, ये फिल्म दर्शकों को एक क्रेजी भरी राइड पर ले जाने वाली है। इस फिल्म को गिरीश कोहली ने लिखा और डायरेक्ट किया है, और इसे सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अंकित जैन को-प्रोड्यूसर हैं। क्रेजी का क्रेज़ अब ज़्यादा दिनों तक नहीं रुकेगा, क्योंकि फिल्म 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में धमाका करने आ रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News