सोनचिरैया से द रॉयल्स तक, 7 बार भूमि पेडनेकर ने निभाए वर्सटाइल किरदार

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 03:22 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। भारतीय सिनेमा की सबसे होनहार अभिनेत्रियों में से एक, भूमि पेडनेकर ने हमेशा यह साबित किया है कि वे एक गतिशील और वर्सटाइल कलाकार हैं। हर प्रोजेक्ट के साथ उन्होंने न सिर्फ किरदार निभाए, बल्कि अभिनय के अलग-अलग रंगों को भी बखूबी उकेरा। हाल ही में रिलीज़ हुई सीरीज़ द रॉयल्स की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बीच, आइए नज़र डालते हैं उन 7 किरदारों पर जिनके ज़रिए भूमि ने अपनी versatility  को परिभाषित किया।

जया – टॉयलेट: एक प्रेम कथा
इस फिल्म में भूमि ने अक्षय कुमार की ऑन-स्क्रीन पत्नी जया की भूमिका निभाई। यह किरदार महिलाओं की सेहत और स्वच्छता पर पड़ने वाले प्रभाव को उजागर करता है, खासकर ग्रामीण भारत में। जब बाकी अभिनेत्रियां ऐसे विषयों से कतरातीं, भूमि ने न सिर्फ यह चुनौती ली, बल्कि बेहतरीन अभिनय से तारीफ भी बटोरी।

सुमी सिंह – बधाई दो
‘बधाई दो’ के साथ भूमि ने दिखाया कि वह पारंपरिक सोच से परे जाकर चुनौतीपूर्ण विषयों को अपनाती हैं। इस फिल्म में उन्होंने एक समलैंगिक महिला की जटिलताओं को दिखाया जो एक समलैंगिक पुरुष से विवाह करती है। राजकुमार राव के साथ, भूमि ने ‘लैवेंडर मैरिज’ जैसे संवेदनशील और अनछुए विषय को पर्दे पर बखूबी उतारा।

इंदुमती तोमर – सोनचिरैया
इस धीमे मगर प्रभावशाली थ्रिलर में भूमि ने इंदुमती तोमर का दमदार किरदार निभाया, जो चंबल की घाटियों से एक बच्ची को बचाने के लिए संघर्ष करती है। एक छोटे कस्बे की निडर और ताकतवर महिला के रूप में भूमि का रूप और अभिनय काबिल-ए-तारीफ रहा।

चंद्रो तोमर – सांड की आंख
इस बायोपिक में भूमि ने फिर अपनी सीमाएं लांघते हुए चंद्रो तोमर की भूमिका निभाई – एक ऐसी महिला जो सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए एक शूटर बनती है। उनका यह किरदार न केवल दृढ़ निश्चय और प्रेम का प्रतीक बना, बल्कि भूमि के लिए यह उनकी दादी को समर्पित एक निजी श्रद्धांजलि भी रहा।

वेदिका त्रिपाठी – पति, पत्नी और वो
इस फिल्म में भूमि ने कार्तिक आर्यन की ऑन-स्क्रीन पत्नी वेदिका का किरदार निभाया। एक साधारण लेकिन दिल को छू लेने वाला अभिनय करते हुए, भूमि ने वैवाहिक रिश्तों की पेचीदगियों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में दर्शाया। उनका यह किरदार प्यार, गुस्सा, शरारत और भावनाओं का संतुलन रहा।

सोफिया शेखर – द रॉयल्स
हाल ही में रिलीज़ हुई सीरीज़ द रॉयल्स में भूमि एक महत्वाकांक्षी उद्यमी सोफिया शेखर के किरदार में नजर आ रही हैं। इस वेब सीरीज़ के ज़रिए भूमि ने डिजिटल डेब्यू किया है, जिसमें वह बिजनेस और रॉयल्टी के बीच तालमेल बिठाती हैं। सीरीज़ में उनका ग्लैमरस फैशन और आत्मविश्वासी रूप काफी चर्चा में है।

वैशाली सिंह – भक्षक
इस क्राइम थ्रिलर में भूमि एक पत्रकार वैशाली सिंह की भूमिका में हैं, जो बिहार के मुनव्वरपुर स्थित एक शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार की परतें खोलती हैं। तमाम मुश्किलों के बावजूद वह न्याय और सच्चाई के लिए संघर्ष करती हैं।

बड़ा पर्दा हो या डिजिटल दुनिया, भूमि पेडनेकर हर माध्यम में आसानी से खुद को ढाल रही हैं — और हर बार अपने अभिनय से दर्शकों को लुभा रही हैं!

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News