निखिल भट की किल की 5 ऐसी खास बातें, जो किसी और भारतीय फिल्म में नहीं देखी गईं!
punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 11:43 AM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। निखिल भट ने सच में लक्ष्य स्टारर फिल्म 'किल' के साथ एक अनोखा एक्शन स्पेक्टेकल पेश किया है। इस फिल्म ने जहाँ हर तरफ से प्यार और तारीफें बटोरीं, वहीं इसने ग्लोबल लेवल पर भी धूम मचा दी। निखिल के शानदार निर्देशन ने एक पावर-पैक्ड एंटरटेनर दिया, लेकिन जो हमने परदे पर देखा वह सिर्फ़ ऊपरी बात थी, लेकिन 'किल' के कई और पहलू हैं जिनकी सराहना की जानी चाहिए। तो, आइए निखिल भट की फिल्म 'किल' के 5 दिलचस्प चीजों पर नजर डालते हैं, जिन्हें शायद आपने मिस कर दिया होगा:
गन के बिना भी हिंदी फिल्म में दिखा गया अल्ट्रा-वायलेंट एक्शन
शुरू से आखिर तक किल ऐसी अल्ट्रा-हिंसक एक्शन सीन से भरी थी, जिसे देखकर हमारी रूह कांप गई। आमतौर पर एक्शन फिल्मों में बंदूक चलती दिखती है, लेकिन कील ने बिना गन वाले कॉम्बैट सीन दिखाकर खुद को अलग साबित किया, हिंदी सिनेमा में ये सच में देखना बहुत मुश्किल है।
एक थ्रिलर फिल्म जो लगभग पूरी तरह एक चलती ट्रेन पर फिल्माई गई
किल लगभग पूरी तरह एक चलती ट्रेन पर शूट की गई थी। ये एक ऐसी चीज थी जिसके लिए न सिर्फ जबरदस्त प्लानिंग लेकिन डायरेक्शन की ज़रूरत रही होगी। पूरी कास्ट और सारे किरदार सिर्फ़ इसी एक जगह तक सीमित थे, और यही वजह है कि ये फिल्म एक अनोखी सिंगल-लोकेशन थ्रिलर बन गई।
TIFF के मिडनाइट मैडनेस में प्रीमियर के साथ किल ने पाओ वैश्विक पहचान
किल का प्रीमियर 7 सितंबर 2023 को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जहां यह पीपल्स चॉइस अवॉर्ड: मिडनाइट मैडनेस में फर्स्ट रनर-अप रही। यह एक शानदार उपलब्धि थी जिसके साथ फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी छाप छोड़ी।
किल के हॉलीवुड रीमेक राइट्स 87इलेवन एंटरटेनमेंट ने हासिल कर लिए हैं
भारतीय सिनेमा के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है, फिल्म किल की हॉलीवुड में रीमेक बनने वाली है। इसके रीमेक के अधिकार जॉन विक फिल्म्स बनाने वाली कंपनी 87इलेवन एंटरटेनमेंट ने ले लिए हैं।
डायरेक्टर निखिल भट के असल जीवन में हुए ट्रेन रॉबरी से प्रेरित है कील
एक कम जाने जानें वाले सच की बात करें तो, किल फिल्म निर्देशक निखिल भट के 1995 में हुए असली ट्रेन रॉबरी के अनुभव से प्रेरित है। उन्होंने उस डरावने अनुभव को स्क्रीन पर आकर दिया और अपने बेहतरीन डायरेक्शन से किल को एक शानदार एक्शन स्पेक्टेकल बना दिया।