‘तेरे इश्क में’ का टीज़र पसंद आया? तो देखें ये 5 अधूरी मोहब्बत वाली फिल्में

punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। ‘तेरे इश्क में’ के टीज़र ने एक बार फिर उन फिल्मों की याद ताज़ा कर दी है, जो दिल को एक साथ तोड़ती भी हैं और जोड़ती भी हैं। अगर आपको ऐसी कहानियां पसंद हैं, जिनमें प्यार उतना ही खूबसूरत है जितना दर्दनाक, तो यहां हैं 5 रोमांटिक फिल्में जो अधूरे इश्क की कहानी बयां करती हैं...

1. देवदास (2002)
संजय लीला भंसाली की देवदास अधूरे प्यार और आत्मविनाश की सबसे भावुक कहानी है। देवदास अपने बचपन के प्यार पारो से दूर हो जाता है, समाज और अहंकार की वजह से। पारो किसी और से शादी कर लेती है और देवदास शराब में डूब जाता है। चंद्रमुखी उसका दर्द समझती है, लेकिन उसका दिल हमेशा पारो में ही अटका रहता है। पारो के द्वार पर देव की आखिरी सांस आज भी सिनेमा की सबसे करुण यादों में से एक है।

2. रॉकस्टार (2011)
इम्तियाज अली की रॉकस्टार एक जलती हुई प्रेमकहानी है जहां कला और दर्द एक-दूसरे से गले मिलते हैं। जनार्दन (रणबीर कपूर) हीर (नरगिस फाखरी) से ऐसा प्यार करता है जो उसकी आत्मा को झकझोर देता है। उनका रिश्ता अधूरा रह जाता है, लेकिन उसी अधूरेपन से जन्म लेती है उसकी कला। ए. आर. रहमान का संगीत और रणबीर की अदाकारी इस कहानी को अमर बना देते हैं।

3. कल हो ना हो (2003)
करण जौहर की कल हो ना हो प्रेम, त्याग और विदाई की भावुक कहानी है। अमन (शाहरुख खान) अपनी बीमारी छिपाकर नैना़ (प्रीति जिंटा) को उसके दोस्त रोहित (सैफ अली खान) से मिलाने की कोशिश करता है ताकि वह खुश रह सके। अमन का मौन बलिदान और उसका आखिरी अलविदा दर्शकों की आंखें नम कर देता है।

4. रांझणा (2013)
आनंद एल. राय की रांझणा प्यार की वह कहानी है जो जितनी खूबसूरत है उतनी ही पीड़ादायक। कुंदन (धनुष) बचपन से जोया (सोनम कपूर) से प्यार करता है, पर जोया किसी और से मोहब्बत करती है। उसका प्यार पागलपन में बदल जाता है और अंत में वह अपनी ही मोहब्बत में मिट जाता है। धनुष का दर्द भरा अभिनय इस अधूरे प्यार को अमर बना देता है।

5. आशिकी 2 (2013)
मोहित सूरी की आशिकी 2 एक ऐसी प्रेमकहानी है जो शोहरत, नशे और बलिदान के बीच फंसी है। राहुल (आदित्य रॉय कपूर) आरती (श्रद्धा कपूर) को स्टार बनाता है, लेकिन खुद अपनी कमजोरी से हार जाता है। अपने प्यार को आज़ाद करने के लिए वह खुद को खत्म कर देता है। इसका हर गीत, हर सीन दिल में उतर जाता है।

फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के बारे में
तेरे इश्क में को गुलशन कुमार, टी-सीरीज़ और कलर येलो प्रोडक्शन्स ने मिलकर बनाया है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल. राय ने किया है और इसे हिमांशु शर्मा व नीरज यादव ने लिखा है। संगीत ए. आर. रहमान का है और गीत इरशाद कामिल ने लिखे हैं। फिल्म में धनुष और कृति सेनन मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 28 नवंबर 2025 को हिंदी और तमिल में विश्वभर में रिलीज़ होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News