दिलजीत दोसांझ ने राजवीर जवंदा को लेकर कह दी ये बड़ी बात, हांगकांग कॉन्सर्ट में लोगों से की खास अपील

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 03:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क : हांगकांग में अपने कॉन्सर्ट के दौरान पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने म्यूजिक रोककर साथी गायक-अभिनेता राजवीर जवंदा के लिए दुआ की, जो गंभीर बाइक हादसे के बाद जीवन और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। दिलजीत ने हजारों दर्शकों से अपील की कि वे राजवीर के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करें। उन्होंने राजवीर को 'बहुत प्यारा भाई' और 'बेहद खूबसूरत गायक' भी बताया।

दिलजीत की भावुक अपील 

दिलजीत ने भावुक होकर कहा, 'कृपया उनके लिए प्रार्थना करें। सच्ची दुआ का बहुत असर होता है। वह जल्दी ठीक हों और हमारे बीच लौटें। वह बहुत खूबसूरत गायक हैं, राजवीर वीरा।' उन्होंने राजवीर के सरल और विवादों से दूर रहने वाले स्वभाव की भी प्रशंसा की। दिलजीत ने कहा, 'जब आप किसी के लिए दिल से प्रार्थना करते हैं, तो वह जरूर पूरी होती है।' कॉन्सर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by TEAM DOSANJH (@teamdiljitglobal)

राजवीर का अस्पताल में इलाज जारी

शनिवार को हुए बाइक हादसे में राजवीर को गंभीर सिर और रीढ़ की चोटें आईं। उन्हें पहले सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उन्हें हार्ट अटैक भी आया। इसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल, मोहाली शिफ्ट किया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी अस्पताल पहुंचे और पुष्टि की कि राजवीर अभी भी बेहोश हैं, लेकिन उनकी स्थिति 'कल से बेहतर' है। 

दिलजीत का सोशल मीडिया पोस्ट 

दिलजीत ने सोशल मीडिया पर भी अपनी चिंता व्यक्त की और लिखा, '@rajvirjawandaofficial वीरा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। हादसे की खबर अभी सुनी।' इस बीच, दिलजीत ने हांगकांग कॉन्सर्ट की तस्वीरें और एक प्यारा वीडियो शेयर किया और फैन्स का धन्यवाद किया।

राजवीर जवंदा का प्रोफाइल

राजवीर जवंदा अपने हिट गानों जैसे 'काली जवांदे दी', 'मेरा दिल' और 'सरदारी' के लिए जाने जाते हैं और पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। बाइकिंग के शौकीन राजवीर अक्सर अक्सर अपने हिल्स राइड के वीडियो शेयर करते थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mehak

Related News