संजय लीला भंसाली की सांवरिया की 17वीं एनिवर्सरी, एक अनोखी प्रेम कहानी है फिल्म

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। संजय लीला भंसाली ने रणबीर कपूर और सोनम कपूर के साथ एक दिल छूने वाली स्टोरी सांवरिया बनाई। इस फिल्म में शानदार सेट, जबरदस्त एक्टिंग, भंसाली का माहिर निर्देशन और उनका खूबसूरत संगीत था। इसने बहुतों के दिलों को छुआ और इस तरह से यह भंसाली की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है। ध्यान देने वाली बात है कि संजय लीला भंसाली अपनी अगली फिल्म लव एंड वॉर के साथ कुल 17 साल बाद रणबीर कपूर के साथ काम करने जा रहे हैं। जैसे की इनकी पहली फिल्म को अब 17 साल हो गए हैं, टीम ने इस खास पल को याद करते हुए अपने अंदाज में जश्न मनाया है।

भंसाली प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया पर 'सांवरिया' की कुछ खूबसूरत झलकियां एक मनमोहक वीडियो के जरिए शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है:

"रात के सन्नाटे में, चांदनी के नीचे, सपनों के जादू और प्यार की उम्मीद से खिंचे दो दिल मिले
#17YearsOfSaawariya का जश्न मनाते हुए
#Sanjay Leela Bhansali #Ranbir Kapoor @sonamkapoor #RaniMukerji
#Saawariya #Bollywood #Indian Cinema"

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions)

सांवरिया संजय लीला भंसाली की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है, जो उनकी कहानी कहने के प्रति गहरी रुचि और शानदार कहानियाँ बनाने की कला को दर्शाती है। यह फिल्म रणबीर और सोनम के लिए एक शानदार शुरुआत साबित हुई, जिसमें भंसाली ने दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन कराया। फिल्म को इसके साउंडट्रैक, प्रोडक्शन डिजाइन, भव्य कलात्मक दृष्टिकोण और कलाकारों के अभिनय के लिए बहुत प्रशंसा मिली। इसके अलावा, एल्बम में सांवरिया, जब से तेरे नैना, माशा-अल्लाह, थोड़े बदमाश जैसे यादगार गाने शामिल थे।

इसके अलावा, SLB की अगली फिल्म लव एंड वॉर के लिए भी उत्सुकता बनी हुई है। इस फिल्म में संजय लीला भंसाली और रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की प्रतिभाशाली तिकड़ी के शानदार सहयोग को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म 20 मार्च, 2026 को रिलीज होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyotsna Rawat

Related News