दुनियाभर में स्कूल जाने वाले 15 करोड़ बच्चे हिंसा का शिकार : यूनीसेफ रिपोर्ट

punjabkesari.in Saturday, Sep 08, 2018 - 03:50 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) की एक नयी रिपोर्ट में कहा गया है कि विश्वभर में स्कूल जाने वाले 13 से 15 साल के कम से कम 15 करोड़ बच्चे हिंसा का शिकार हुए हैं।      

PunjabKesari

गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में ऐसे छात्रों की गिनती की गई है जिन्हें एक महीने में डराया धमकाया गया, अथवा पहले के वर्षों में वे लड़ाई में शामिल रहे हैं। इसमें यह भी कहा गया कि अनेक बच्चों के लिए स्कूल का वातावरण सुरक्षित नहीं है बल्कि खतरनाक क्षेत्र है जहां उन्हें डर के साए में पढऩा होता है। यूनीसेफ की कार्यकारी निदेशक हेनरीटा फोरे कहती हैं कि इन घटनाओं का छात्रों की शिक्षा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है फिर भले ही वे अमीर देशों में रहते हों अथवा गरीब देशों में। उन्होंने कहा, ‘‘प्रत्येक दिन छात्र अनेक खतरों का सामना करते हैं जिसमें लड़ाई, गैंग में शामिल होने का दबाव, व्यक्तिगत तौर पर या ऑनलाइन डराना धमकाना,यौन शोषण और सशस्त्र हिंसा शमिल हैं।’’      


उन्होंने कहा कि आगे चल कर ये तनाव ,उद्विग्नता और यहां तक कि आत्महत्या तक का कारण बन सकता है। हिंसा कभी न भूला जाने वाला सबक है जिसे कोई बच्चा नहीं पढऩा चाहता।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News