UPSSSC Recruitment 2019: इस दिन से शुरू होगी 5709 पदों पर भर्ती परीक्षाएं, चेक करें कैलेंडर

punjabkesari.in Thursday, Jul 11, 2019 - 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से कुल 5709 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। जिन छात्रों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह कैलेंडर विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस बार 28 जुलाई 2019 से इन रिक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित होगी।

आयोग ने 9 जुलाई को जुलाई से दिसंबर 2019 तक छमाही के लिए UPSSSC कैलेंडर जारी किया था। कुल 5709 पदों के लिए होने वाली 10 परीक्षाओं में 17,30,866 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जुलाई व अगस्त को छोड़कर हर महीने में दो-दो परीक्षाएं कराई जाएंगी।

Image result for exam

ये हैं परीक्षाओं का कैलेंडर 
संयुक्त अधीनस्थ सेवा (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता एग्जाम, 2016 (सेकेंड) - 28 जुलाई 2019
गन्ना पर्यवेक्षक (जनरल सेलेक्शन) परीक्षा, 2016 (सेकेंड) - 31 अगस्त 2019
संयुक्त अधीनस्थ सेवा (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता परीक्षा (प्रीलिम्स), 2019-14 और 15 सितंबर 2019
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट (हर्बल) (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2019-25 सितंबर 2019
संयुक्त तकनीकी सेवा (जनरल सेलेक्शन) परीक्षा, 2016- 6 अक्टूबर 2019
कंप्यूटर ऑपरेटर (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2016- 12 अक्टूबर 2019
जूनियर असिस्टेंट (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2019-3 नवंबर 2019
संयुक्त अधीनस्थ इंजीनियर और उप-वास्तुकार (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2016 (दूसरा) - 24 नवंबर 2019
संयुक्त अधीनस्थ इंजीनियर, कंप्यूटर और फोरमैन (जनरल सेलेक्शन) प्रतियोगिता परीक्षा, 2018- 8 दिसंबर 2019


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News