UPSC CSE Prelims : एग्जाम आज , परीक्षा केंद्र पर न लेकर जाएं ये चीजें

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2019 - 10:08 AM (IST)

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)  की ओर से आज  सिविल सेवा प्रीलिमिनरी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। देशभर से लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा में भाग ले रहे है। परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक परीक्षा दो पालियों में होगी।  ऐसे मेंं अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले तो परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरुर रखें ताकि आपको किसी तरह की कोई परेशानी न हो

ई-ऐडमिट कार्ड
अभ्यर्थियों का ई-ऐडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उसे वहां से डाउनलोड करना होगा। परीक्षा देने के लिए छात्रों को अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर ई-ऐडमिट कार्ड का प्रिंट आउट दिखाना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ उस असल फोटो पहचान प्रमाण पत्र को लाना होगा जिसका नंबर ई-ऐडमिट कार्ड पर दर्ज हो। छात्रों को पहले ही इसलिए ई-ऐडमिट कार्ड का प्रिंटआउट ले लेना चाहिए और फोटो आईडी कार्ड संभाकर रख लेनी चाहिए। 

ऐडमिट कार्ड पर साफ फोटो न हो तो
उन अभ्यर्थियों को अपने साथ दो फोटोग्राफ लेकर जाना होगा जिनके ई-ऐडमिट कार्ड पर उनका फोटो साफ दिख नहीं रहा है या फोटो की जगह हस्ताक्षर आ रहा है। उनको पहले वचन देना होगा। उसके बाद फोटो आईडी कार्ड के साथ परीक्षा दे सकेंगे। 

समय पर पहुंचें
उम्मीदवारों को परीक्षा शुरु होने से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरुरी है। सुबह का सत्र 9.30 बजे से शुरू होगा। उसके लिए 9.20 पर परीक्षा भवन में जाने पर रोक होगी। ठीक इसी तरह शाम का सेशन 02.30 बजे से शुरू होगा जिसके लिए 02.20 के बाद परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

निर्धारित परीक्षा केंद्र पर ही दे सकेंगे परीक्षा
भ्यर्थियों को यह ध्यान देना होगा कि अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र के अलावा किसी और केंद्र पर परीक्षा देने की अनुमति नहीं मिलेगी। इसलिए अभ्यर्थियों को परीक्षा की निर्धारित तारीख से एक दिन पहले परीक्षा केंद्र जाकर देख लेना चाहिए। इससे किसी तरह की कन्फ्यूजन दूर हो जाएगी। रास्ता भी देख लेंगे और अगले दिन समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकेंगे। 

बॉल पेन
अभ्यर्थियों को ओएमआर आंसर शीट और अटेंडेंस लिस्ट ब्लैक बॉल पॉइंट पेन से भरनी होगी। इसलिए उनको अपने साथ ब्लैक बॉल पॉइंट पेन लेकर जानी चाहिए। 

यूपीएएसी ने यह भी कहा है कि अभ्यर्थी साधारण कलाई घड़ी का इस्तेमाल समय देखने के लिए कर सकते हैं। लेकिन किसी विशेष उपकरण से युक्त घड़ी प्रतिबंधित है। उम्मीदवार मोबाइल फोन, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच, कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कोई अन्य उपकरण या संबंधित सामान संचार उपकरण और कैलकुलेटर के रूप में उपयोग किए जाने वाले सामान को नहीं ले जा सकते। मूल्यवान, महंगे आइटम और बैग ले जाने की भी अनुमति नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News