UPPSC Exam Calendar 2019-20: यूपीपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, देखें परीक्षा की तारीखें

punjabkesari.in Friday, Jul 26, 2019 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से 6 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इस साल सितंबर से दिसंबर के बीच 6 भर्ती परीक्षा का आयोजित की जानी है। यूपीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्रा ने परीक्षा के शेड्यूल का पूरा कैलेंडर जारी किया है। इसके अलावा अगले साल फरवरी से दिसंबर के बीच आठ अन्य भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं।

Related image

 एग्जाम कैलेंडर और परीक्षा की तारीखें

-प्रोग्रामर/ प्रोग्रामर ग्रेड 1/ प्रोग्रामर ग्रेड 2/ कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी परीक्षा 2019 के अंतर्गत प्रोग्रामर /प्रोग्रामर ग्रेड 1 परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर को किया जाएगा।

-प्रोग्रामर/ प्रोग्रामर ग्रेड 1/ प्रोग्रामर ग्रेड 2/ कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी परीक्षा 2019 के अंतर्गत कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रेड बी परीक्षा का आयोजन 15 सितंबर को होगा।
-इसी प्रकार प्रोग्रामर/ प्रोग्रामर ग्रेड 1/ प्रोग्रामर ग्रेड 2/ कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्रेड बी परीक्षा 2019 के अंतर्गत प्रोग्रामर, ग्रेड 2 परीक्षा 13 अक्टूबर को होगी।
-शेड्यूल के अनुसार 2017 में होने वाली  सरकारी डिग्री कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा  का आयोजन  3 नवंबर को किया जाएगा।
- 2020 में, आठ भर्ती परीक्षाओं में सहायक अभियोजन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा -2018 16 फरवरी, 2020 को आयोजित की जाएगी, इसके बाद सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा -2018 23 फरवरी, 2020 से आयोजित की जाएगी।
- इसी तरह , PCS (मुख्य परीक्षा) -2019 का आयोजन 20 अप्रैल, 2020 से होने वाला है, जिसके बाद सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा -2018स 16 मई, 2020 से आयोजित की जाएगी।
- इसके बाद 21 जून, 2020 को पीसीएस (प्रारंभिक) -2020 और सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी (प्रारंभिक) परीक्षा  2020 को होनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News