UP सरकार ने लिया यू-टर्न,मदरसों में नहीं बदलेगा ड्रेस कोड

punjabkesari.in Thursday, Jul 05, 2018 - 03:50 PM (IST)

लखनऊः यूपी के मदरसों में ड्रेस कोड का मामला तूल पकड़ने के बाद अब राज्य सरकार की ओर से इस मामले में यू-टर्न लिया गया है। अब यूपी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के कैबिनेट मंत्री लक्ष्‍मी नारायण चौधरी ने इस मुद्दे पर सफाई दी है। उनका कहना है कि मदरसों में किसी भी तरह का ड्रेस कोड लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है।

 

बात दें, योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने मदरसों में पहने जाने वाले कुर्ते पैजामे की जगह जल्द ही पैंट-शर्ट को ड्रेस कोड के तौर पर लागू करने की बात कही थी। मोहसिन रजा के ड्रेस कोड वाले बयान पर लक्ष्‍मी नारायण चौधरी ने कहा, 'जब ड्रेस कोड को लेकर कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं तो इस पर बजट का भी कोई सवाल नहीं उठता है। किसी के खाने पर और कपड़े पहनने पर कोई पाबंदी नहीं होती है।'  

 

उन्‍होंने कहा, ड्रेस कोड यदि मदरसे लागू करें तो यह उनकी इच्छा है। राज्यमंत्री ने जो भी बयान दिया, उसका हमारे विभाग से कोई सरोकार नहीं है। हम इस तरह का कोई प्रस्ताव लागू करने नहीं जा रहे।'
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News