UP Board 2020: प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा की डेटशीट जारी, जल्द चेक करें शेड्यूल

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 10:05 AM (IST)

नई दिल्ली: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक श‍िक्षा पर‍िषद, UPMSP की ओर से इंटरमीडिएट 2020 परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते है। छात्रों के ल‍िये प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। 

परीक्षा शेड्यूल
यूपी बोर्ड इंटर प्रैक्टिकल 2020 की परीक्षा 15 द‍िसंबर से शुरू होगी और यह 13 जनवरी 2020 तक चलेगी। 

प्रैक्‍ट‍िक परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित होंगी। 15 दिसंबर से 29 द‍िसंबर तक पहला चरण आयोज‍ित होगा, जो आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, मिर्जापुर, देवीपाटन व बस्ती मंडलों के ल‍िये होगा। 

वहीं दूसरे चरण की प्रैक्‍ट‍िक परीक्षाएं 30 द‍िसंबर से शुरू होंगी। इस चरण में जो मंडल शाम‍िल होंगे, उसमें अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़ और गोरखपुर का नाम शुमार है, छात्र अगर प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा से जुड़ी कोई भी अन्‍य जानकारी प्राप्‍त करना चाहते हैं तो वह आयोग के क्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्‍त कर सकते हैं। 

प्रैक्‍ट‍िकल मार्क्स 
छात्रों को बता दें क‍ि प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा कुल 30 अंकों का होगा,  इसमें 15 अंक इंटर्नल असेस्‍मेंट के जर‍िये म‍िलेंगे और 15 अंक बाहरी परीक्षक देंगे। 

ऐसे करें चेक 
प्रैक्‍ट‍िकल परीक्षा की डेटशीट चेक करने के लिए उम्मीदवार UP Board की वेबसाइट upmsp.edu.inपर जाकर चेक कर सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News