UGC NET June Exam 2019: परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, जल्द करें डाउनलोड

punjabkesari.in Tuesday, May 28, 2019 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली: नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट की ओर से जून महीने में आयोजित होने वाली यूजीसी नेट 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह विभाग की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि कुछ समय पहले एडमिट कार्ड 15 मई को जारी किए जाने थे, लेकिन बाद में इसकी तारीख बदलकर 27 मई कर दी गई।

यूजीसी नेट की परीक्षा का आयोजन जून  20, 21, 24, 25, 26, 27 और 28 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर शामिल होंगे। दोनों पेपर देने का समय तीन घंटे का होगा। बता दें, एनटीए ने दिसंबर में पहली बार परीक्षा आयोजित की थी। गौरतलब है कि यूजीसी नेट दिसंबर 2018 का पेपर पैटर्न जुलाई में हुए पेपर की तरह ही होने वाला है। इस परीक्षा का आयोजन 84 विषयों में करवाया जाएगा और 91 शहरों में इसे आयोजित किया जाएगा।

दिसंबर 2018 की तरह होगा पेपर का पैटर्न
इस बार के परीक्षा में 2 पेपर होंगे, पहले पेपर में टीचिंग/ रिसर्च एप्टीट्यूड, रीजनल एबिलिटी, और जनरल अवेयरनेस से सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे जो 100 नंबर के होंगे. हर सवाल दो नंबर को होगा। परीक्षा का समय 1 घंटे  (सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे) तक होगा। वहीं दूसरे पेपर में 100 सवाल होंगे जो 100 नंबर का होगा. इस पेपर के लिए परीक्षा का समय 2 घंटे (11 बजे से दोपहर 1 बजे) तक होगा।

ऐसे करें डाउनलोड
स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए की विभाग की वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News