कोरोना के चलते UGC-NET परीक्षा स्थगित, अब इस दिन होगा एग्जाम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्ली-  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की ओर से 16 सितंबर से शुरू होने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) को स्थगित कर दिया गया है। अब यह परीक्षा 24 सितंबर से शुरू होगी। बता दें यूजीसी नेट परीक्षा 16 से 18 सितंबर और 21 से 25 सितंबर के बीच होनी थी। नेट परीक्षा स्थगित होने की मुख्य वजह भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) परीक्षा से टकरा रही थीं। 

PunjabKesari

नेट परीक्षा 16 सितम्बर से 25 सितम्बर तक आयोजित होने वाली थी। अब यह 24 सितम्बर से आयोजित होगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की वरिष्ठ निदेशक साधना पाराशर ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी आईसीएआर परीक्षा 16, 17, 22 और 23 सितम्बर को आयोजित करेगी। इसके मद्देनजर यूजीसी-नेट 2020 परीक्षा 24 सितम्बर से आयोजित होगी।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ साझा उम्मीदवार दोनों परीक्षाओं के थे और कुछ अनुरोध भी प्राप्त हुए थे। विषयवार और पाली-वार विवरण वाला सटीक कार्यक्रम बाद में अपलोड किया जाएगा।'' जून 2020 परीक्षा को अन्य विभिन्न परीक्षाओं के साथ कोविड-19 महामारी और उसके चलते होने वाले लॉकडाउन के मद्देनजर स्थगित करना पड़ा था। विभिन्न परीक्षाओं के लिए नया कार्यक्रम एनटीए द्वारा अगस्त के आखिर सप्ताह में जारी किया गया था।

ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News