MP Board 10th Result 2021: कल शाम 4 बजे घोषित होंगे 10वीं के नतीजे, देखें आधिकारिक सूचना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 02:02 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- एमपी बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणामों के इंतजार में बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। मध्य प्रदेश माध्यमिक बोर्ड ने 10वीं परिणाम 2021 की तारीखें घोषित कर दी हैं।  एमपी बोर्ड 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2021 की घोषणा 14 जुलाई 2021 को शाम 4 बजे की जाएगी। जिन छात्र-छात्राओं ने परीक्षा के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे MPBSE की आधिकारिक साइट mpbse.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।

कैसे तैयार होगा परिणाम
कोरोना महामारी के चलते राज्य में बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 तो इस पद्धित के आधार पर तैयार किया गया है। बोर्ड द्धारा जारी हुए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के मुताबिक, परिणाम तैयार करने में उनके मिड टर्म एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटर्नल एसेसमेंट के मार्क्स को जोड़ा जाएगा। इनमें से 50 फीसटी वेटेज प्री-बोर्ड के मार्क्स को, 30 फीसदी वेटेज यूनिट टेस्ट को और शेष 20 फीसदी वेटेज इंटर्नल एसेसमें को दिया जाना है।

मोबाइल ऐप पर चेक कर सकेंगे परिणाम
मध्य प्रदेश बोर्ड ने एमपीबीएसई 10वीं परीक्षा के परीक्षा के परिणाम अभ्यर्थी मोबाइल ऐप पर भी चेक कर सकते हैं। छात्र अपने मोबाइल पर  MP Mobile App Download करना होगा। इसके बाद  Know Your Result का चयन करें और अपना रोल नंबर व आवेदन क्रमांक भरकर सबमिट करें। इस तरह से आप एमपी बोर्ड रिजल्ट 2021 देख पाएंगे। 

MP Board 10th Results 2021: ऐसे चेक करें परिणाम

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।
  • होम पेज पर मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर नये पेज पर अपना रोल नंबर और अन्य मांगे गये विवरणों को भरकर सबमिट करें।
  • इसके बाद स्टूडेंट्स अपना एमपीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2021 स्क्रीन पर देख पाएंगे।
     

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News