टीकाकरण से तीन स्कूली बच्चे बीमार

punjabkesari.in Friday, Jan 18, 2019 - 04:03 PM (IST)

भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड में मीजल्स-रुबेला का टीका लगने के बाद पुर के एक सरकारी स्कूल के तीन बच्चों की तबियत बिगड गयी, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन-चार घंटे के उपचार के बाद हालत सुधरने पर बच्चों को अपने घर भेज दिया गया।  आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भिंड से टीकाकरण टीम पुर के शासकीय हाईस्कूल पहुंची। जहां बच्चों के टीकाकरण के बाद दो छात्राओं और एक छात्र की तबियत बिगडने लगी। 

बताया गया है कि टीका लगने के आधा घंटे बाद छात्रा नीलम और राधा ने सिर चकराने तथा निखलेश ने पेट में दर्द होने की शिकायत की। तब शिक्षक भंवर सिंह नरवरिया और शैलेंद्र ओझा इन्हें अस्पताल ले आए। जहां तीन- चार घंटे उपचार के बाद तीनों स्वस्थ हो गए। वहीं, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉं. पवन जैन ने आज यहां बताया कि मीजल्स-रुबेला का टीका लगने के बाद कुछ बच्चों को सिंरदर्द एवं पेट दर्द की शिकायत हो जाती है। कुछ देर के बाद सब ठीक हो जाता है। इसका स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर नहीं पडता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News