इस मशीन से पता चल सकता है कितना होशियार है आपका बच्चा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 03, 2018 - 09:45 AM (IST)

लंदन: एक ऐसी मशीन की खोज हुई है जिसके माध्यम से 'सीखने का हुनर' जाना जा सकता है। इससे बच्चे स्कूल में दूसरों के मुकाबले क्यों पिछड़ जाते हैं या सीखने में परेशानी महसूस करते हैं।      


ब्रिटेन की कैंब्रिज यूनिर्विसटी के शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्कूल में संघर्ष करने वाले सैकड़ों बच्चों के डेटा का इस्तेमाल कर सीखने में आने वाली मुश्किलों का पता लगाने का प्रयास किया। इनमें ऐसी परेशानियों को जानने की कोशिश की गई जिनका पहले नहीं पता चल सका था।      


इन परिणामों में बच्चों को ज्ञानात्मक कौशल का विस्तृत आकलन प्राप्त कराए जाने की जरूरत पर फिर से जोर दिया गया ताकि उन्हें बेहतर मदद उपलब्ध कराई जा सके।  इन परिणामों तक पहुंचने के लिए शोधकर्ताओं ने 550 बच्चों को शोध में शामिल किया जिन्हें स्कूल में पढऩे-लिखने में आने वाली दिक्कतों के कारण क्लिनिक भेजा गया था।   ये परिणाम ‘डेवलपमेंटल साइंस’ पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News