कमजोर हुई  सरकार के ‘मिशन बुनियाद’ की नींव

punjabkesari.in Sunday, Jul 01, 2018 - 03:31 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए गर्मियों की छुट्टी में उन्हें शिक्षा व अन्य क्षेत्र में मजबूत करने के लिए मिशन बुनियाद शुरू किया। मगर इस मिशन की बुनियाद बच्चों के भूखे रहने से कमजोर हो गई। मिशन के दौरान दिए जाने वाला रिफ्रेशमेंट मिलना तो प्रतिदिन था,मगर स्कूल प्रधानाचार्य ने सप्ताह भर रिफ्रेशमेंट बंटवाना बंद कर दिया। इस पर नाराज छात्रों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ शिक्षा निदेशालय में शिकायत की। 

मामला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय नंबर-1 मोहन गार्डेन, उत्तम नगर का है। छात्रों व शिक्षकों का आरोप है कि स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. इंदल सिंह ने 7-8 दिन तक तो जूस व बिस्किट दिए लेकिन उसके बाद इसे देना बंद कर दिया गया। मालूम हो कि, बुनियाद के तहत प्रत्येक छात्र व शिक्षक को 30 रुपए प्रतिदिन रिफ्रेशमेंट दिया जा रहा है। उक्त स्कूल में बुनियाद के तहत 850 छात्र व 30 शिक्षकों को दिए जाने वाले रिफ्रेशमेंट का करीब 10 लाख रुपए आया लेकिन बांटा नहीं गया, जबकि बगल के दो स्कूलों में रिफ्रेशमेंट रोजाना बांटा गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News