10वीं स्तर की पंजाबी फाल्तू विषय की परीक्षा 26-27 जुलाई को होगी

punjabkesari.in Saturday, Jul 07, 2018 - 02:15 PM (IST)

मोहालीः पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं स्तर के पंजाबी फाल्तू विषय की सैशन 2018 -19 दूसरी तिमाही की परीक्षा लेने के लिए  26 और 27 जुलाई निश्चित की गई है। पंजाबी ए की परीक्षा 26 जुलाई और पंजाबी बी की परीक्षा 27 जुलाई को होगी।

 


स्कूल बोर्ड के सचिव की तरफ से प्रैस के साथ सांझी की इस जानकारी अनुसार परीक्षा फार्म बोर्ड की वैबसाईट और तारीख 2 जुलाई से उपलब्ध हो चुके हैं। आनलाइन परीक्षा फार्म हर पक्ष से मुकम्मल करने उपरांत तारीख 17 जुलाई तक फार्म सैक्शन, परीक्षा -10वीं, मुख्य दफ़्तर, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड, एस.ए.एस.नगर में प्राप्त किए जाएंगे।

 

उन्होंने आगे बताया कि  रेल नंबर बोर्ड की वैबसाईट पर 23 जुलाई से उपलब्ध होंगे। परीक्षा फार्म संचित करवाने समय परीक्षार्थी अपने मैट्रिक के पास के असली सर्टीफिकेट, फोटो पहचान पत्र और उन की तसदीकशुद्हा फोटो कापियों के साथ लेकर आएं। परीक्षा फार्म और ओर जानकारी के लिए बोर्ड की वैबसाईट www.pseb.ac.in देखी जाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News