स्कूल जाने के लिए किसी पर निर्भर होना लड़कियों के लिए सबसे बड़ी बाधा : अध्ययन

punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2019 - 02:02 PM (IST)

एजुकेशन डेस्कः स्कूल जाने के लिए किसी पर निर्भर होना लड़कियों की शिक्षा में सबसे बड़ी बाधा है और हरियाणा, बिहार,गुजरात और आंध्रप्रदेश में 90 फीसदी लड़कियां इससे प्रभावित होती हैं। एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर चाइल्ड राइट्स एंड यू (सीआरवाई) ने एक रिपोर्ट जारी की जो लड़कियों की शिक्षा जारी रखने में सहायकों और बाधाओं पर केंद्रित है। इसमें भारत में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में प्रोत्साहन योजनाओं की भूमिका का भी जिक्र है।
 

अध्ययन में पाया गया कि स्कूल जाने के लिए किसी पर निर्भर रहना लड़कियों की शिक्षा में सबसे बड़ी बाधा है और इससे 90 फीसदी लड़कियां प्रभावित होती हैं। इसमें बताया गया है, ‘अक्सर अनुपस्थित रहना (29 फीसदी) और शिक्षिकाओं की कमी (18 फीसदी) लड़कियों द्वारा बीच में शिक्षा छोड़ देने के मामले में दूसरी अन्य बाधाएं हैं।’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News