राजस्थान बोर्ड: तय समय पर ही होगी दसवीं-बारहवीं की परीक्षाएं, रीट एग्जाम पर भी हुआ फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 01:32 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने आज स्पष्ट कर दिया कि बोडर् की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाएं तय समय के अनुसार छह मई को ही होंगी जबकि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 20 जून को आयोजित कराई जाएगी।       

अजमेर स्थित बोडर् मुख्यालय पर अध्यक्ष तथा रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने आज बताया कि बोडर् की ओर से राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि परीक्षाएं तय समय पर होंगी। जिन जिलों में जिला कलेक्टर द्वारा कोविड वैश्विक महामारी के कारण विद्यालय बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं ऐसे जिलों में सीनियर सेकेंडरी स्तर की सभी प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित रहेंगी।       

उन्होंने बताया कि स्थगित प्रायोगिक परीक्षाएं बोर्ड की सैध्दांतिक परीक्षाओं के बाद कराई जाएगी। ऐसे जिले जहां विद्यालय बंद नहीं है वहां प्रायोगिक परीक्षाएं कोविड 19 नियमों के तहत समय पर ही आयोजित होगी। उन्होंने अभिभावकों तथा परीक्षार्थियों से किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने का अनुरोध करते हुए अधिकृत जानकारी के लिए बोडर् और रीट वेबसाइट की सूचनाओं पर ही ध्यान देने की बात कही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News