छठें विषय के रूप में छात्र ले सकेंगे स्किल कोर्स

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 02:15 PM (IST)

नई दिल्ली : ऐसे छात्र जो 12वीं के बाद ही प्लेसमेंट चाहते हैं या फिर अपना कोई स्टार्ट अप खोलना चाहते हैं उनके लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त स्कूलों में स्किल कोर्स अनिवार्य रूप से लागू किए जाएंगे। इसके लिए बोर्ड ने सेकेंडरी लेवल पर 15 एवं सीनियर सेकेंडरी लेवल पर कुल 40 स्किल कोर्स शुरू किए हैं।

 इन कोर्स में रिटेल, एग्रीकल्चर, सिक्योरिटी, हेल्थकेयर, आईटी, टैक्सेशन, फूड एंड न्यूट्रीशन, रिटेल सर्विस, फाइनेंस, ट्रांसपोर्टेशन, बीमा, आइटी, बैंकिंग, टूरिज्म, होटल मैनेजमेंट, फैशन डिजाइनिंग, एक्स-रे टेक्नीशियन, स्टेनोग्राफी एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन, अकाउंटिंग, मार्केटिंग, नर्सिंग, इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी, मीडिया मैनेजमेंट समेत कोर्स शामिल हैं। बोर्ड के मुताबिक सेकें डरी स्तर पर स्किल कोर्स को 5 अकादमिक विषयों के साथ अतिरिक्त विषय के रूप में चुन सकते हैं। बोर्ड ने कहा कि इस सत्र में जागरुकता की कमी के कारण बहुत कम छात्रों ने अतिरिक्त विषय के रूप में स्किल कोर्स का चुनाव किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News