राजस्थान में किसी भी सरकारी स्कूल में योग दिवस मना सकेंगे विद्यार्थी

punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2019 - 12:25 PM (IST)

जयपुर:  राजस्थान में 21  जून को सरकारी स्कूलों में योग दिवस मनेगा, लेकिन विद्यार्थियों व अध्यापकों को यह छूट होगी कि वह अपनी सुविधा के अनुसार ही किसी भी सरकारी स्कूल में इस कार्यक्रम में भाग ले सकें। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि विद्यार्थियों व अध्यापकों के लिए अपने ही स्कूल में योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होना जरूरी नहीं होगा।

योग दिवस मनाए जाने संबंधी सवाल पर डोटासरा ने कहा, निश्चित रूप से स्कूलों में मनाया जाएगा लेकिन जहां जो बच्चा या शिक्षक कहीं भी हैं, 21 जून को योग दिवस पर वह वहां के सरकारी स्कूल में आकर एक घंटा योग दिवस मना सकते हैं।'' उन्होंने कहा, च्च्योग मन से होता है और हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए प्रतिदिन योग करना चाहिए यह जरूरी है। यह भाजपा का लाया हुआ नहीं है। ये ऋषि मुनियों के जमाने से है।'' मंत्री ने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों में अल्पसंख्यक वर्ग की छात्राओं को दी जाने वाली साइकिलों का रंग भगवा'' से बदलकर च्गुलाबी' करेगी, जो पहले इन साइकिलों का रंग था। पूर्व भाजपा सरकार ने इन साइकिलों का रंग बदला था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News