स्टेट स्कूल के छात्रों को दी जाएगी प्राथमिकता

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 05:05 PM (IST)

नई दिल्ली: शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी एक परिपत्र में कहा गया है कि नॉन प्लान एडमिशन के तहत छात्रों को विज्ञान, मानविकी और वोकेशनल स्ट्रीम में दाखिले देने के लिये तय अर्हताओं का पालन करना होगा। 


राजकीय स्कूलों में 11वीं में दाखिले के लिए राजकीय और राजकीय सहायता प्राप्त फीडर (पूरक) स्कूलों के बच्चों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद यदि सीटें बचती है तो अन्य छात्रों के लिए खाली सीटों पर दाखिले खोले जाएंगे। नॉन प्लान एडमिशन के लिए निर्णय स्कूल प्रमुखों को लेना है। 

परिपत्र में कहा गया है कि नॉन प्लान एडमिशन के लिये वरीयता सूची 11, 18 व 27 जून व 9 जुलाई को जारी जाएगी इसके बाद 31 जुलाई तक दाखिला लिया जा सकेगा। निदेशालय ने स्कूल प्रमुखों को निर्देशित किया है कि कई बार गलत कांबीनेशन वाले विषय विद्यार्थियों को दे दिए जाते हैं, जिसके चलते उन्हें बोर्ड और विविद्यालय स्तर पर समस्याएं होती हैं, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News