इस जिले के 2 प्राइमरी स्कूल बंद करने के आदेश

punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2017 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्ली : कम एनरोलमैंट के कारण बिलासपुर जिला के 2 प्राइमरी स्कूलों जी.पी.एस. क्यारी डफेर व धार बिंद्रा को बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं। शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य सरकार पूरे प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम होने के कारण ऐसे स्कूलों का संचालन आगे बनाए रखने या नहीं रखने को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार समीक्षा कर रही है।

इसके तहत अभी तक 10 की संख्या वाले जिला के कई स्कूलों का संचालन बनाए रखने को लेकर राज्य सरकार की ओर से समीक्षा की जा रही है लेकिन 10 से कम संख्या वाले स्कूलों को राज्य सरकार किसी भी सूरत में संचालित नहीं रख सकती है। सूत्रों ने यहां बताया कि राज्य सरकार ने अपनी समीक्षा में फिलहाल बिलासपुर जिला के इन दोनों स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को क्रमश: डाढ व काथला काम्पलैक्स में समायोजित करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों ने यहां बताया कि इन स्कूलों में शिक्षण का काम करने वाले टीचरों व दूसरे स्टाफ  को आसपास ही रिक्त पड़े स्कूलों में तैनाती के लिए कहा गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News