SSC MTS Tier-1 Exam 2019: इस दिन जारी होगा एसएससी एमटीएस परीक्षा का परिणाम

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से मल्टी टॉस्किंग स्टाफ (एमटीएस) 2018 भर्ती परीक्षा का परिणाम अक्टूबर महीने की आखिरी सप्ताह में जारी कर सकता है। जिन कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर पाएंगे। बता दें कि इस बार 25 अक्टूबर को एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2019 जारी होगा। 

गौरतलब है कि एसएससी ने 19 सितंबर को एक नोटिफइकेशन जारी किया था जिसमें बताया गया था कि एसएसएस एमटीएस परीक्षा के नतीजे 25 अक्टबर को जारी हो सकते हैं। लेकिन ये फाइनल डेट नहीं है। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि परीक्षा के नतीजे 25 अक्टूबर को जारी हो सकते हैं। एमटीएस की ऑनलाइन परीक्षा 2 से 22 अगस्त तक पूरे देश में हुई थी। एमटीएस केंद्रीय दफ्तरों में चतुर्थ श्रेणी का पद है। इस परीक्षा में मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले यूपी और बिहार के 12,48,143 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। परीक्षा यूपी के 12 और बिहार के सात यानी कुल 19 शहरों में बने केंद्रों पर हुई थी।

ऐसे कर पाएंगे चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट Ssc.nic.inपर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News