SSC exam: धांधली की जांच की स्टेटस रिपोर्ट सौंपे सीबीआई

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 11:15 AM (IST)

नई दिल्ली : एसएससी परीक्षा  में गड़बडिय़ों से जुड़ी शिकायतों की जांच के संबंध में हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस और सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है। साथ ही कोर्ट ने कथित घोटाले की जांच सीबीआई/एनआईए या दूसरे किसी स्वतंत्र आयोग से कराए जाने की मांग पर केंद्र और एसएससी को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। जस्टिस नजमी वजीरी की बेंच ने दिल्ली पुलिस और सीबीआई को मामले की अगली सुनवाई की तारीख 22 जनवरी तक यह रिपोर्ट दायर करने को कहा है। वहीं, पुलिस को इससे जुड़ी तीन एफआईआर और सीबीआई को एक एफआईआर के संबंध में यह रिपोर्ट कोर्ट को देनी है। हाई कोर्ट नितांत त्रिवेदी, सौरभ मिश्रा और धर्मेंद्र समेत 44 उम्मीदवारों की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। 


एडवोकेट श्रेय सहरावत के जरिए दायर याचिका पर हाई कोर्ट ने 19 अप्रैल को केंद्र और एसएससी समेत सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया था। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि एसएससी की ओर से आयोजित कराए जाने वाली परीक्षा में मोटा पैसा देकर नकल कराने और दूसरे आरोपों से जुड़ी तमाम शिकायतें हर साल दर्ज हो रही हैं। आरोपी भी गिरफ्तार हो रहे हंै लेकिन अभी तक जांच एजेंसियां ऐसे किसी सिंडिकेट या रैकेट का पर्दाफाश नहीं कर पाई जो संगठित रूप से कथित अपराध को अंजाम दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News