SSC CGL 2018 Tier 1 Exam: कंप्यूटर आधारित परीक्षा की आंसर की हुई जारी, ऐसे करें चेक

punjabkesari.in Thursday, Jun 27, 2019 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ओर से सी गई कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टायर 1)- 2018 की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। जिन छात्रों ने यह परीक्षा दी वह विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा का आयोजन 4 जून से 13 जून के बीच किया गया था वहीं दोबारा परीक्षा का आयोजन 19 जून 2019 को किया गया था।

PunjabKesari

अगर किसी अभ्यर्थियों को यदि कोई आपत्ति है तो वह 30 जून 2019 5.00 बजे तक अपनी आपत्ति दर्ज कर सकता है। बता दें, प्रत्येक प्रश्न के री-चेकिंग के लिए 100 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा। वहीं SSC CGL रिजल्ट 2019 की घोषणा 20 अगस्त 2019 को की जाएगी। गौरतलब है कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (टायर 1)- 2018 परीक्षा में 26 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें 8.35  लाख से अधिक उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था।

ऐसे चेक करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना आंसर की देखने के लिए की SSCधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
क्लिक करने के बाद पीडीएफ फाइल खुलेगी.
यहां आप सही उत्तर देख सकेंगे, अपने उत्तर से मिलान करें.
आपकी आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी
भविष्य के लिए आप अपने "आंसर की" का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News