स्कूल ऑफ एक्सीलेंस : 9वीं कक्षा में दाखिले की गाइडलाइन्स जारी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 03:28 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के 5 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खिचड़ीपुर, सेक्टर-17 रोहिणी, सेक्टर-22 द्वारका, कालकाजी और जेजे कॉलोनी फेस-2 मदनपुर खादर को मिलाकर 9वीं कक्षा की सभी 400 सीटों पर दाखिला प्रक्रिया की सोमवार को शिक्षा निदेशालय ने गाइडलाइन्स जारी कर दीं। निदेशालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार यह स्कूल अंग्रेजी माध्यम में हैं और इनमें दाखिले के लिए छात्रों को नेबरहुड की सीमाओं में नहीं बांधा गया है। इन स्कूलों में दाखिला परीक्षा के लिए वह छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी निजी, मान्यता प्राप्त या सरकारी स्कूल से कक्षा 8 पास कर ली हो।

इन 5 स्कूलों में अपनी चाहत के किसी भी स्कूल में छात्र खुद जाकर रजिस्टर कर सकते हैं। जिसके लिए कक्षा 8 की मार्कशीट को स्कूल प्रमुख द्वारा अटेस्ट किया गया हो। सभी स्कूलों के एट्रेंस टेस्ट उसी स्कूल में होंगे। जरूरी दस्तावेजों के साथ 3 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल के सभी वर्किंग दिनों में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक छात्र स्कूल में जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 16 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एंट्रेस टेस्ट लिया जाएगा। जिसके 24 अप्रैल को रिजल्ट घोषित होगा। इसके बाद यदि आवश्यकता हुई तो 25 अप्रैल को ड्रॉ निकाला जाएगा। छात्रों को रिजल्ट घोषित होने के बाद दाखिले के लिए डॉक्यूमेंट लेकर स्कूल प्रमुख के पास जाना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News