नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म को लेकर स्कूल की मान्यता रद्द

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 09:35 AM (IST)

देहरादून : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल में एक नाबालिग छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आने के बाद जिले के एक निजी बोर्डिंग स्कूल की मान्यता रद्द कर दी है। 10वीं में पढ़ने वाली 16 वर्षीय छात्रा को कथित रूप से छात्रावास परिसर में ही उसके दो सहपाठियों और दो वरिष्ठ छात्रों ने हवस का शिकार बनाया था।  आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने मामले को करीब एक महीने तक न केवल छुपाया बल्कि पीड़ित छात्रा और उसकी बहन को मुंह खोलने पर स्कूल से निकालने की भी धमकी दी । सीबीएसई देहरादून के क्षेत्रीय अधिकारी रणवीर सिंह ने बताया कि घटना के मद्देनजर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा भाउवाला स्थित जीआरडी वल्र्ड स्कूल को जारी किए गए कारण बताओ नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाए जाने पर बोर्ड ने कल उसकी मान्यता रद्द करने के आदेश जारी कर दिए ।   

 

उन्होंने बताया कि संस्थान के खिलाफ यह कार्रवाई घटना के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल परिसर के भ्रमण के दौरान सीसीटीवी कैमरों और पर्याप्त सुरक्षा स्टॉफ की अनुपलब्धता जैसे कई नियमों का उल्लंघन पाये जाने के बाद राज्य सरकार द्वारा इसकी संस्तुति किए जाने के बाद की गयी है ।   पहली बार ऐसा हुआ है जब राज्य में किसी शैक्षणिक संस्थान के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गयी है ।   हालांकि सिंह ने कहा कि स्कूल में पढ़ रहे छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है और बोर्ड उनका ध्यान रखेगा  लेकिन आदेश के अनुसार अब स्कूल में कक्षा नौ से बारहवीं तक कोई नए दाखिले नहीं होंगे ।  


इस माह सामने आयी इस घटना के संबंध में पुलिस चार आरोपी छात्रों समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें स्कूल की निदेशक लता गुप्ता, प्रधानाचार्य जितेंद्र शर्मा, स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी दीपक मल्होत्रा, उनकी पत्नी तनु मल्होत्रा और स्कूल की आया मंजु शामिल हैं ।   गत 14 अगस्त को पीडिता का एक सहपाठी उसे छात्रावास के पीछे यह कहकर बुलाकर ले गया कि वहां उसे एक श़क्षिक बुला रहे हैं ।


जब वह वहां पहुंची तो एक अन्य सहपाठी तथा दो अन्य सीनियर छात्र पहले से वहां पहले से मौजूद थे जोजबरदस्ती उसे उठाकर झाडियों में ले गये और उसके साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया ।  घटना से दहशत में आयी छात्रा ने पूरी घटना अपनी बडी बहन को बतायी जिसने छात्रावास की आया से लेकर स्कूल प्रबंधन के अधिकारियों तक सबको इसके बारे में बताया  लेकिन आरोप है कि सभी ने न केवल इसे अनसुना कर चुप रहने को कहा बल्कि इस घटना को उजागर करने पर दोनों बहनों को स्कूल से निकालने की भी धमकी दी ।  इसी बीच पीड़िता की बहन ने देहरादून में रह रहे अपने एक रिश्तेदार को इसकी सूचना दे दी ।  राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा,‘राज्य सरकार की सिफारिश पर सीबीएसई की यह कार्रवाई अन्य स्कूलों के लिये भी एक नजीर साबित होगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News