RRTS: स्कूल और यूनिवर्सिटी खोली जाए तो बच्चों के साथ देश भी आगे बढ़ेगा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 25, 2018 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रीत विहार स्थित सरकारी सह शिक्षा उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन किया। इस अकादमी में लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी क्रिकेट सीख पाएंगी। इसके साथ ही सिसोदिया ने स्कूल की वार्षिक मैगजीन का अनावरण भी किया।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे देश में मूर्ति पर राजनीति हो रही है। मूर्ति के नाम पर करोड़ो रुपए खर्च किए जा रहे हैं। अगर इसके जगह स्कूल और यूनिवर्सिटी खोली जाए तो बच्चों के साथ देश भी आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि लोह पुरुष सरदार पटेल ने एक सशक्त भारत का सपना देखा था, जिसमें शिक्षा का बहुत बड़ा योगदान है। लेकिन कुछ लोगों द्वारा सशक्त भारत बनाने की जगह पर मूर्तियां बनवााई जा रही है। छात्रों को खेल का महत्व बाते हुए सिसोदिया ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में इस अकादमी से अच्छे खिलाड़ी निकलेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News