RRB recruitment 2018: परीक्षा के लिए रेलवे ने चलाई दो और ट्रेनें

punjabkesari.in Wednesday, Aug 08, 2018 - 04:50 PM (IST)

नई दिल्ली : कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए विशेष ट्रेनों के ऐलान के एक दिन बाद रेलवे ने कहा कि दो और ट्रेनें बिहार के मुजफ्फरपुर शहर और तेलंगाना के सिकंदराबाद के बीच चलेंगी। सहायक लोको पायलट (एएलपी) और तकनीशियन के 66,502 पदों के लिए कल होने वाले कंप्यूटर आधारित पहली परीक्षा में तकरीबन 48 लाख अभ्यार्थी बैठेंगे।
PunjabKesari
एक बयान में बताया गया है कि 05289 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद विशेष ट्रेन आज दोपहर मुजफ्फरपुर से रवाना हुई और यह शुक्रवार को दोपहर एक बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर ट्रेन शुक्रवार को रात नौ बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी और रविवार दोपहर दो बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।रेलवे ने कल परीक्षा के लिए तीन विशेष ट्रेनों का ऐलान किया था, जिसमें पटना-इंदौर-पटना, दानापुर-सिकंदराबाद और दरभंगा-सिकंदराबाद ट्रेनें शामिल हैं।           
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News