RRB 2019: पैरामेडिकल कैटेगिरी के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट हुई जारी, जल्द करें चेक
punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2019 - 04:32 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड, आरआरबी की ओर से पैरामेडिकल कैटेगिरी के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते है। बता दें कि बोर्ड ने स्वास्थ्य और मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड- III, स्वास्थ्य और मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड- III, फार्मासिस्ट ग्रेड III, फार्मासिस्ट, ग्रेड- III के पदों के लिए प्रोवजिनिल पैनल जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि इस भर्ती के माध्यम से कुल 1,937 पद भरे जाएंगे। यह एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगी। वहीं ये परीक्षा 5 से 8 अगस्त तक होगी, जबकि डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन 21 से 23 सितंबर तक कराया गया था।
ऐसे करें चेक
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rrbald.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
उम्मीदवारों के रोल नंबर के साथ एक पीडीएफ फाइल स्क्रीन पर दिखाई देगी, इसे डाउनलोड करें।
भविष्य के लिए आप अपने मेरिट लिस्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।