RRB Group D Exam: ''तितली'' तूफान के चलते इन जगहों पर स्थगित हुई रेलवे परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Oct 11, 2018 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 11 और 12 अक्टूबर 2018 को होने वाली ग्रुप डी की परीक्षा  स्थगित कर दी है। 'तितली' तूफान के चलते ये परीक्षा 11 और 12 अक्टूबर 2018 को ओडिशा के कई शहरों में होने वाली परीक्षा स्थगित हुई है. ग्रुप डी की कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा भुवनेश्वर, कटक, ढेंकनाल, संबलपुर, खुर्दा और ब्रह्मपुर में होनी थी। लेकिन अब ये परीक्षा स्थगित हो गई है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही जारी करेगा। आरआरबी भुवनेश्वर (RRB Bhubaneshwar) के चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा की नई तारीख और केंद्र की जानकारी उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भेज दी जाएगी।

 

PunjabKesari

रेलवे ग्रुप डी (RRB Group D) की परीक्षा दिसंबर तक चलेगी। रेलवे 17 अक्टूबर  से 26 अक्टूबर तक होने वाली भर्ती परीक्षा का शेड्यूल जारी कर चुका है, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक है, वे अपनी परीक्षा तिथि, केंद्र और शिफ्ट की जानकारी अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News