MP Board Result 2021: 9वीं-11वीं कक्षाओं के परिणाम जारी, यहां करें चेक
punjabkesari.in Monday, May 31, 2021 - 02:01 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 9वीं और 11वीं कक्षाओं के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों ने इन कक्षाओं की परीक्षाओं में भाग लिया है, वे अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट vimarsh.mp.gov.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं। परीक्षा का परिणाम नवंबर 2020 में हुए सेमेस्टर एग्जाम और फरवरी 2021 में आयोजित अर्धवार्षिक परीक्षा के आधार पर तैयार किया गया है।
MP Board 9th, 11th Result 2021: ऐसे डाउनलोड करें परिणाम
आधिकारिक पोर्टल vimarsh.mp.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर 9वीं, 11वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
यहां उम्मीदवार अपना जिला, ब्लॉक, स्कूल और क्लास सेलेक्ट करके Show पर क्लिक करें।
परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएंगे। इसे डाउनलोड कर लें।
बता दें कि एमपी बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी के कारण कक्षा 9 और 11 की परीक्षा को रद्द कर दिया था। परीक्षा के परिणाम नवंबर 2020 में हुए रिवीजन टेस्ट और फरवरी 2021 में हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार किए गए हैं। वहीं, एमपी बोर्ड कोरोना के कारण ने 10वीं कक्षा की परीक्षा भी रद्द कर दी थी और 12वीं कक्षा की परीक्षा को अगली सूचना तक के लिए स्थगित किया गया था।
यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम