फ्रांस के स्कूलों में फोन पर प्रतिबंध : बच्चों को नहीं मिली फोन ले जाने की इजाजत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 09:38 AM (IST)

पेरिसः फ्रांस में गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल जा रहे बच्चों को अब बिना मोबाइल फोन के, अपने स्कूल जाना होगा। सरकार ने एक कानून पारित कर प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में समूचे दिन के लिए फोन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें ब्रेक की अवधि भी शामिल है। इस नियम से सिर्फ अपवाद स्वरूप आकस्मिक मामलों में और दिव्यांग बच्चों को छूट मिलेगी।     
     
छात्रों से अनुरोध किया गया है कि वे या तो अपने फोन स्विच ऑफ करें या उन्हें लॉकर में रखें। शिक्षा मंत्री ज्यां माइकल ब्लैंक्वैर ने कहा कि इसका उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई पर बेहतर तरीके से ध्यान केंद्रित करने, सामाजिक दायरा बढ़ाने और सोशल मीडिया का इस्तेमाल कम करने के लिए प्रेरित करना है। इस प्रतिबंध का उद्देश्य ऑनलाइन धौंस जमाने और स्कूल में चोरी और हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगाना भी है। कानून का अनुपालन न करने पर इस नियम के तहत शिक्षकों के पास दिन भर के लिए बच्चों का फोन जब्त करने का भी अधिकार है।            


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News