UPSC ने फिर बदला एग्जाम कैलेंडर, अब अगस्त में होगी पीसीएस मेन्स 2019 परीक्षा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 16, 2020 - 02:59 PM (IST)

नई दिल्ली: अब जुलाई नहीं अगस्त में होगी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा ( PCS Mains Exam  2019 )। आयोग ने 9 जून को जारी संशोधित परीक्षा कैलेंडर में आंशिक बदलाव कर दिया है।पहले यह परीक्षा 25 जुलाई से प्रस्तावित थी।लेकिन अब 25 अगस्त से यह परीक्षा प्रस्तावित की गई है। 

UPSC, PCS Mains

आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने कहा कि "संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सेवा परीक्षा (आईएएस) 2019 का इंटरव्यू जुलाई में होना है। इस वजह से पीएसीएस 2019 का मेंस आगे बढ़ा दिया गया है ताकि पीसीएस 2019 मेंस देने वाले जो परीक्षार्थी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में इंटरव्यू के लिए सफल हुए हों, उन्हें परेशानी न हो।"

बता दें कि लॉकडाउन के कारण सिविल सेवा परीक्षा 2019 में सफल जिन अभ्यर्थियों का इंटरव्यू नहीं हो सका है, उनका इंटरव्यू 20 जुलाई से शुरू होना है।
परीक्षा नियंत्रक ने स्पष्ट किया है कि नौ जून को जारी परीक्षा कैलेंडर की बाकी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित अवधि में कराई जाएंगी।

    
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News