सरकारी स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीन को बढ़ाने का आदेश

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 11:54 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अधीन शिक्षा निदेशालय ने शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए स्कूलों में शिक्षकों के हाजिरी के लिए आधार युक्त बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन लगवाया गया है। लेकिन, स्कूलों में मशीन की कमी होने की वजह से शिक्षकों को हाजिरी लगाने के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ती थी। इसको देखते हुए शिक्षा निदेशालय ने निर्णय लिया  है कि जिस स्कूलों में 40 से ज्यादा स्टाफ हैं, वहां पर एक और आधार युक्त बॉयोमेट्रिक मशीन लगाई जाएगी। इस मामले को लेकर शिक्षक निदेशालय ने शनिवार को एक नोटिस जारी करते हुए आदेश दिया है।

वहीं शिक्षा निदेशालय के इस निर्णय का सभी शिक्षकों ने स्वागत किया है। शिक्षकों का कहना है कि शिक्षा निदेशालय को यह निर्णय बहुत पहले ही लेना चाहिए था। शिक्षक संघ के सीपी सिंह ने बताया कि शिक्षक संघ ने आधार युक्त बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन में हो रही परेशानी को लेकर कई बार शिक्षा निदेशक से मुलाकात की और उन्हें बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस मशीन में आ रही परेशानी से अवगत कराया था। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। शिक्षक संघ के कार्यकारी महासचिव  प्रशांत प्रियदर्शनी ने कहा कि पूरे स्कूल में एक ही बायोमेट्रिक मशीन होने के कारण शिक्षकों को लाइन में लगना पड़ता है। जिससे जल्दी आने पर भी हाजिरी लगाने में देर हो जाती है और काफी समय बर्बाद होता है जिसके चलते पढ़ाई पर भी असर पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News