नीट परिणाम: 250 से ज्यादा छात्र गड़बड़ी के शिकार, एक ही छात्र के एनटीए ने जारी कर दिए तीन अलग रिजल्ट

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2019 - 02:50 PM (IST)

नई दिल्ली: जब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) जैसे संस्थान द्वारा छात्रों के साथ खिलवाड़ किया जाएगा तो देश में किस पर यकीन रहेगा। यह कहना है कनॉट प्लेस में एनटीए के खिलाफ नीट परीक्षा आंसर की और रिजल्ट में आई गड़बड़ी के शिकार होने पर प्रदर्शन करने वाले अभिभावकों का। अभिभावकों ने कहा कि तकरीबन 250 से ज्यादा छात्र-छात्राएं इस तरह की गड़बडिय़ों के शिकार हुए हैं। जब हम एनटीए दफ्तर गए तो हमें सही जबाव नहीं दिया गया। इससे पहले सीबीएसई, एसएससी के पेपर लीक होने से भी छात्रों का भरोसा टूटा था। अभिभावकों ने कहा कि एनटीए से ऐसी उम्मीद नहीं थी।  

फरीदाबाद से आए अभिभावक सुखपाल सिंह ने नवोदय टाइम्स को बताया कि 5 मई को आयोजित हुई परीक्षा के बाद जब 31 मई को एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी कर ओएमआर शीट-आंसर की जारी की। तो उसमें पहले छात्रा के सही सवालों के आधार पर नंबर अधिक आ रहे थे। फिर जब रिजल्ट जारी हुआ 5 जून को पहली बार चेक किए गए रिजल्ट में रैंक 8107, दूसरी बार रिजल्ट चेक करने पर रैंक 22370 आयी लेकिन छात्रा को 720 में मिले कुल अंक 554 ही रहे। इसके बाद जब शाम को रिजल्ट चेक किया गया तो छात्रा की रैंक बदलकर 615475 हो गई और प्राप्तांक बदलकर 154 रह गए। मतलब साफ है एनटीए वेबसाइट ने तीन बार में तीन अलग-अलग रिजल्ट दिए हैं।

ओएमआर और डुप्लीकेट शीट में मिला फर्क
अहमदाबाद से आए दलजीत सिंह ने कहा कि जो ओएमआर हमें मिली उसमें बच्चे ने 13 सवाल नहीं किये थे नीट परीक्षा में जब उन्होंने एनटीए से डुप्लीकेट शीट मांगी तो उसमें 22 सवाल छूटे हुए दिखाए गए हैं जो कि सरासर धोखा है छात्र के साथ।

एनसीईआरटी बुक का उत्तर बताया गलत
अभिभावक श्रीकांता माहेश्वरी जो कि फरीदाबाद से प्रदर्शन करने आईं थीं उन्होंने कहा कि नीट-यूजी परीक्षा में पूछे गए एक सवाल का आंसर एनसीईआरटी बुक के हिसाब से उनके बच्चे ने दिया है जो कि सही है। जब वह एनटीए मुख्यालय गई तो वहां कहा गया कि उसका उत्तर गलत है एनटीए की कमेटी जो उत्तर निर्धारित करेगी वही अंतिम होगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News