अब 5वीं और 8वीं की भी होगी बोर्ड परीक्षा

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली : सरकार ने आज कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए 5वीं और 8वीं कक्षा में परीक्षा के प्रावधान को लेकर जल्दी ही एक विधेयक संसद में लाया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि सरकार ने शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। अभी तक देश में पहली से आठवीं कक्षा में ‘अनुत्तीर्ण नहीं करने की नीति’ चल रही है, लेकिन 24 राज्यों ने पांचवीं और आठवीं कक्षा में परीक्षा की मांग की है जिससे छात्रों का समय पर आकलन हो सके और उन पर उचित ध्यान दिया जा सके। उन्होंने केंद्र से इस संबंध में कानून बनाने का अनुरोध किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News