समय से पहले प्रश्न पत्र खोलने को लेकर 5 स्कूलों को नोटिस जारी

punjabkesari.in Sunday, Feb 24, 2019 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वोकेशनल परीक्षा के दौरान 5 परीक्षा सेंटरों के पांच सरकारी स्कूलों चिराग दिल्ली, ख्याला, बादली, फैज रोड (करोल बाग) व पश्चिम विहार ने तय समय से पहले ही प्रश्न पत्र खोले जाने के मामले में बोर्ड ने सख्त रवैया अपनाया है। बोर्ड ने शिक्षा निदेशालय को इन पांचों सरकारी स्कूलों की जानकारी भेज कर सख्त कार्रवाई करने को कहा है जिसके बाद शिक्षा निदेशालय की ओर से इन स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब मिलने के बाद शिक्षा निदेशालय की ओर से सेंटर सुपरिंटेंडेंट के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही सभी स्कूलों को बोर्ड की ओर से परीक्षा के सफल संचालन के लिए जारी गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने को कहा है। निदेशालय के अधिकारियों के अनुसार सेंटर सुपरिंटेंडेंट से नोटिस का जवाब शनिवार तक मिलने की संभावना है। सीबीएसई के पास इस बात के प्रमाण हैं कि वोकेशनल परीक्षा के दौरान चिराग दिल्ली, ख्याला, बादली, फैज रोड (करोल बाग), पश्चिम विहार में स्थित पांच सरकारी स्कूलों ने तय समय से पहले ही प्रश्न पत्र के पैकेट खोल दिए थे। बोर्ड ने इसे एक बड़ी चूक माना है। बोर्ड एफिलिएशन बायलॉज के आधार पर लापरवाही करने पर कड़ा जुर्माना लगा सकता है। बोर्ड अध्यक्ष अनीता करवाल की ओर से शिक्षा निदेशक संजय गोयल को पत्र जारी कर परीक्षा सेंटरों को सख्त निर्देश देने के लिए कहा गया है कि प्रश्न पत्र के पैकेट सुबह 9:45 से पहले न खोले जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News